15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महापौर ने किया सम्राट अशोक भवन सह सामुदायिक उत्सव भवन का उद्घाटन

महापौर ने

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी ने बुधवार को मरंगा वार्ड नंबर सात अग्निशमन विभाग रोड में नवनिर्मित सम्राट अशोक भवन सह सामुदायिक उत्सव भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन के पश्चात बुधवार से ही सम्राट अशोक भवन का लाभ शहरवासी उठाने लगे हैं. उद्घाटन के मौके पर कई वार्डों के वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. आधुनिक सुविधाओं ये युक्त इस विवाह भवन सह सामुदायिक उत्सव भवन के शुरू होने से अब शहरवासियों को नाम मात्र राशि का भुगतान कर काफी अच्छी सुविधा मिलेगी. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि यह उत्सव भवन सामाजिक सरोकार से जुड़ा भवन है जहां आम आदमी को सहूलियतें प्रदान की जाएगी. इस भवन को बाजार की तुलना में नाम मात्र की राशि से बुक कराया जा सकेगा. एक दिन के लिए आपको 25 हजार रुपये एवं बिजली बिल का भुगतान करना होगा. अगर आप मध्यम वर्ग से आते हैं और शादी के उद्देश्य से कम राशि में विवाह और अन्य उत्सव के लिए भवन की जरूरत है तो निश्चित रूप से सम्राट अशोक भवन आपकी उम्मीदों को पूरा करेगा. यहां सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, समाजसेवी जितेंद्र यादव, वार्ड पार्षद बबली कुमारी, ऋतुराज यादव, अमित कुमार सोनी, अंजनी साह, राकेश राय, दीपा भारती, बबलू सहाय, स्वपन घोष, कृष्ण कुमार पासवान उर्फ निप्पू पासवान, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, सहायक अभियंता उदय बाबू, जेई फैयाज आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, ललनेश सिंह, बंटी मिश्रा, रहीम अंसारी, मो0 सकील, अजय साह, मुरारी झा, काजू सिंह, दिलीप चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

आधुनिक सुविधाओं से युक्त है यह विवाह भवन

महापौर ने कहा कि इस भवन में ऊपर-नीचे पूरी तरह वातानुकूलित दो हॉल एवं चार कमरे भी हैं। इस भवन को लगातार आधुनिक बनाने की दिशा में काम चल रहे हैं. आने वाले दिनों में यह और भी सुंदर, आकर्षक और सुविधा से लैस होगा. कहा कि नगर निगम निधि से सम्राट अशोक भवन के मुख्य द्वार के पास हाई मास्ट लाइट लगाया गया है. इससे भवन का परिसर तो रोशन होगा ही आसपास का इलाका भी जगमग होगा. नगर निगम शहरवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

फोटो- 11 पूर्णिया 16- भवन का उद्घाटन करतीं महापौर विभा कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel