शहर के साथ प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालयों में भी चल रही कार्रवाई
पूर्णिया. सरकार के आदेश के बाद मुख्यालय समेत पूरे जिले में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन तेवर में दिख रहा है. सड़क किनारे सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान लगातार चल रहा है. शहर में बस स्टैंड से गुलाबबाग जीरोमाइल चौक के बीच बड़ी संख्या में सड़क की जमीन अतिक्रमण से मुक्त करा ली गई जबकि इस मुहिम को अभी भी जारी रखा गया है. शनिवार को शहर के खुश्कीबाग में एग्रीकल्चर फार्म के समीप अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इससे पहले कटिहार मोड़ और आसपास की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. गौरतलब है कि यह अभियान मुख्य रूप से उन अवैध दुकानों पर केंद्रित है, जो सार्वजनिक सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करके बनाए गए हैं. प्रशासन इन अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है. दरअसल, अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़कें शहर में कई जगह सिकुड गई थी जिससे आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था. प्रशासन के इस अभियान से शहर की मुख्य सड़क फिर चौड़ी दिखने लगी है. हालांकि यह अभियान पहले भी चलता रहा है पर लोग अभियान के दूसरे दिन फिर कब्जा कर लेते थे. मगर, इस बार प्रशासन दुबारा कब्जा का अवसर ही नहीं दे रहा. सूचना मिलते ही फिर मुहिम चलायी जाती है और जुर्माना भी वसूल किया जाता है. अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक सभी प्रमुख सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त नहीं कर दिया जाता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

