16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा जोखिम न्यूनीकरण तकनीक से गृह रक्षकों को किया गया लैश

पूर्णिया

पूर्णिया. जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा जिले के सभी नव चयनित गृह रक्षकों के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन एवं जीवन रक्षक कौशल विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण सह मॉकड्रील का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह जिला बहु आपदा प्रवल जिला की श्रेणी में होने की वजह से यहां प्राकृतिक एवं मानवीय आपदा का प्रभाव बहुत ही तीव्र होने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को घटित होने से रोका तो नहीं जा सकता लेकिन समुदाय पर पड़ने वाले प्रभावों को बहुत हद तक कम किया जा सकता हैं. इसकी तकनीक पर चर्चा करते हुए श्री कुमार ने कहा मानवीय आपदा को, आपदा जोखिम न्यूनीकरण तकनीक एवं अपने व्यवहार में परिवर्तन को अपनाकर पूर्णरूप से कम किया जा सकता हैं. उन्होंने किसी भी आपदा में पैनिक नहीं होने एवं आपदा के दौरान एक दूसरे के प्रति साहस, संयम एवं सहयोग की भावना रखने की सभी से अपील भी की. प्रशिक्षण में राज्य आपदा मोचन बल वेस कैंप, बायसी एवं यूनिसेफ बिहार इंटर एजेंसी पूर्णिया के कुशल प्रशिक्षक द्वारा बाढ़, भूकंप, आगलगी, सड़क दुर्घटना, वज्रपात, सर्पदंश, डूबने की घटना, शीतलहर एवं चक्रवाती तूफान से सुरक्षा विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान आपदा के पूर्व एवं आपदा के दौरान अपनाने वाले जीवन रक्षक कौशल, अस्पताल पूर्व चिकित्सा, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, डूबे हुए व्यक्ति के पेट से पानी निकालना विषय पर मॉकड्रील का भी आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद साह, जवान संतोष कुमार, मास्टर प्रशिक्षक सचिदानंद कुमार, धीरेन्द्र कुमार, जिला सलाहकार कमल कामत एवं सभी नव चयनित बिहार गृह रक्षक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel