पूर्णिया. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने पीजी नामांकन के आवेदन शुल्क में महज आंशिक कटौती पर आपत्ति जतायी है. बताया कि वर्तमान में सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 700 तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए 500 शुल्क है. दावा किया कि निकटवर्ती विश्वविद्यालयों में यह शुल्क मात्र 300 के आसपास है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब विश्वविद्यालय आवेदन के लिए सरकारी समर्थ पोर्टल का उपयोग कर रहा है, तो इतना अधिक शुल्क क्यों लिया जा रहा है. अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय बायसी में शीघ्र छात्रावास आवंटन की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

