श्रीनगर. प्रह्लाद सरकार को बिहार राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्णिया समेत सीमांचल में खुशी की लहर दौड़ गयी है. उनके मनोनयन पर युवा जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सह श्रीनगर बीस सूत्री सदस्य सचिन कुमार उर्फ बमबम मेहता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी है. श्री मेहता ने प्रहलाद सरकार को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. एक कर्मठ और जमीन से जुड़े व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सचिन मेहता ने आशा जतायी है कि प्रहलाद सरकार अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों एवं लाभुकों के हितों के लिए हक की लड़ाई में हमेशा संघर्षरत रहेंगे.हर्ष व्यक्त करने वालों में राजीव रंजन, बौआ मेहता, विकास यादव,निर्मल कुमार,दीपक कुमार, मनोज मेहता, सुशील विश्वास, पारस मेहता,चंदन मंडल, तारीक अनवर, संदीप जयसवाल आदि लोगों के नाम प्रमुख हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

