पूर्णिया. एनएफ रेलवे के सीनियर डीपीओ एपी श्रीवास्तव के आदेशों के आलोक में गुरुवार को कार्मिक विभाग द्वारा पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ग्रीवान्स कैंप का आयोजन किया गया. ग्रीवान्स कैंप में कर्मचारी निवारण पर खास तौर से चर्चा की गई और अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. इसमें पूर्णिया जंक्शन सभी रेलवे कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. इस आयोजन में मुख्य निरीक्षक प्रभारी उमाशंकर, ओ.एस ऋषिकेश चौरसिया तथा कनिष्ठ क्लर्क रंजीत की अहम भूमिका रही. इस अवसर पर रेलकर्मियों ने कार्मिक विभाग की इस पहल को सराहा और इस तरह के आयोजन की निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया. मौके पर मौजूद मुख्य निरीक्षक प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि इस कैंप में जो भी शिकायतें आयी है, उसका निवारण जल्द से जल्द किया जायेगा. स्टेशन अधीक्षक प्रभारी मुन्ना कुमार, स्टेशन अधीक्षक रविन्द्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक रितेश कुमार रंजन, सीआरएस संजय कुमार सिंह तथा अशोक कुमार यादवेन्दु (सीटीएनसी) भी ग्रीवान्स कैंप में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

