पूर्णिया. उड़ीसा के कटक में चल रहे ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के 1000 मीटर में सिल्वर मेडल, 500 मीटर में ब्रॉन्ज एवं 200 मीटर में ब्रॉन्ज की रेस में बिहार के बालक एवं बालिका टीम ने जीत हासिल कर सूबे का मान बढ़ाया है. जिले वासियों के लिए यह इसलिए भी ख़ुशी का मौक़ा है कि इस टीम में पूर्णिया के चार खिलाड़ी भी शामिल रहे. टीम में पूर्णिया से मनीष कुमार उरांव, करीना तिर्की, रूपा कुमारी और आशीष सोरेन ने शानदार प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय खिलाड़ी और पूर्णिया रग्बी फुटबॉल एवं ड्रैगन बोट सचिव शुभम आनंद ने आयोजित मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

