24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पांच महीनों में रूपौली में सौ सड़कों का होगा शिलान्यास : शंकर सिंह

शंकर सिंह बोले

Audio Book

ऑडियो सुनें

रूपौली (पूर्णिया). रूपौली विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क एनडीबी योजना के तहत रूपौली प्रखंड क्षेत्र के गद्दी चौक के समीप गोड़ियर भवानीपुर से गोड़ियर आदिवासी पथ में 780 मीटर पर आर.सी.सी. पुल एवं पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने कहा कि यह पुल क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी के आशीर्वाद से साकार हो रहा है. विभागीय अभियंता ने बताया कि पुल और सड़क निर्माण के लिए ₹5करोड़ 74 लाख की स्वीकृति मिली है. उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही शेखपुरा, डुमरी घाट, भगवा बासा, धोबगट्टा घाट और घोषाय घाट के पुल निर्माण का टेंडर होगा. इसके अलावा आगामी 4-5 महीनों में 100 सड़कों का शिलान्यास और विधायक निधि से करीब 150 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. निर्दलीय विधायक ने बताया कि रूपौली रेफरल अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा और बी कोठी व मोहनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि रूपौली में डिग्री कॉलेज स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है और चुनाव से पूर्व इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है. निर्दलीय विधायक ने कहा कि मैं जनता भगवान के आशीर्वाद से विधायक बना हूं और जनता से किए हर वादे पर पूरी निष्ठा के साथ खड़ा हूं. मेरा लक्ष्य है कि पिछड़े रूपौली को एक विकसित क्षेत्र के रूप में खड़ा कर सकूं. मौके पर शेखपुरा पंचायत के मुखिया जफर आलम उर्फ जप्पो बाबू, पूर्व मुखिया मो आशिफ, गणेश ठाकुर, जय नारायण मंडल, मो शमशेर आलम तेजो शर्मा, सोनू, सुमन सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel