पूर्णिया. पिछले कई दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे की मार झेल रहे पूर्णिया के लोगों को मौसम ने थोड़ी राहत दी है. खिली-खिली सुनहरी धूप ने मंगलवार को कोल्ड डे के शिकंजे काे ढीला कर दिया. पूर्णिया के लोगों को कई दिनों के बाद सर्दी के बीच गुनगुनी धूप का सुख मिला, पर शाम होते-होते फिर कंपकंपी शुरू हो गयी. आईएमडी के पूर्वानुमान की मानें तो आगामी 18 जनवरी तक कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने के आसार कम हैं क्योंकि दिन में धूप निकलने की संभावना बन रही है. इस दौरान तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है पर कोई बड़ा उछाल नहीं आने वाला है. मौसम विज्ञानियों की मानें ठंड का असर अभी बरकरार रहने वाला है. यह माना जा रहा है कि बदलते मौसमी सिस्टम के बीच सुबह कोहरा, दोपहर में धूप से राहत और शाम को फिर कंपकंपी जैसी स्थिति अभी बनी रहेगी. इस बीच, मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 24.4 एवं न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अब 18 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत का अहसास होने लगेगा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि भले ही दिन में धूप राहत दे रही हो, लेकिन रात का तापमान अब भी लोगों को परेशान करेगा. इधर, मौसम विभाग ने 14 जनवरी तक कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और तेज ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स में आगामी 17 जनवरी तक कोहरा के संकेत दिए गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

