18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तीसरी आंखों’ से भी रखी जा रही है हरेक गतिविधियों पर नजर

चुनाव आचार संहिता अनुपालन से लेकर सुरक्षा की है पुख्ता व्यवस्था

चुनाव आचार संहिता अनुपालन से लेकर सुरक्षा की है पुख्ता व्यवस्था

पूर्णिया. आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव के सफलता पूर्वक संचालन के लिए जिला प्रशासन हर क्षेत्र पर बारीकी से अपनी नजर बनाये हुए है. निष्पक्ष, भयमुक्त और स्वच्छ मतदान को लेकर तमाम कार्यों के संचालन उसकी निगरानी के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है जिनके द्वारा समर्पित दायित्वों का निर्वहन एवं उनकी सतत निगरानी की जा रही है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम हेल्प लाइन डेस्क कोषांग द्वारा सूचनाओं के संकलन और निष्पादन की प्रक्रिया को तेज गति से अंजाम दिया जा रहा है. इससे न सिर्फ चुनाव कार्यों में सहायता ली जा रही है बल्कि जिले को एक बेहतर पुलिसिंग में भी मदद मिल रही है. हालांकि समाहरणालय परिसर में पूर्व से ही संचालित इस कंट्रोल रूम को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और मजबूत किया गया है जहां चुनाव से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर भी गंभीरता के साथ नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम हेल्प लाइन डेस्क कोषांग से पूर्व से ही नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 150 कैमरे जुड़े हुए हैं इसके अलावा 23 एसएसटी वाले स्थानों से 46 कैमरों को भी इस सेंटर से जोड़ा गया है.

सी विजिल एप्प के अलावा सेंटर से जुड़ी हैं एफएसटी और एसएसटी की टीमें

चुनाव आचार संहिता संबंधी मामलों पर जन सामान्य द्वारा शिकायत दर्ज कराने के लिए सी विजिल एप्प तथा वेबसाइट उपलब्ध है जहां कोई भी व्यक्ति रिपोर्ट कर सकते हैं. रिपोर्ट की जांच निर्वाचन व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग की टीम करती है. यहां से जुड़ी हैं एफएसटी और एसएसटी की टीम. एफएसटी यानि फ्लाइंग स्क्वाड टीम जो अपने कार्यस्थल क्षेत्र से सीधे जुडी होती हैं और इनके अलावा किसी ख़ास स्थान पर वरीय पदाधिकारी के संग तैनात अर्धसैनिक बल की टुकड़ी अर्थात एसएसटी टीम द्वारा बैरिकेडिंग कर जांच किये जाने वाले स्थल पर सीसीटीवी के माध्यम से भी यहां सूचनाएं एकत्रित की जाती हैं. साथ ही इस दिशा में भी निगरानी की जाती है कि टीम ससमय अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर रही है अथवा नहीं. कंट्रोल रूम से मीडिया कंटेंट, सोशल मीडिया वगैरह की निगरानी पर भी लगातार नजर रखी जा रही है.

सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जारी किये गये हैं टॉल फ्री नंबर

जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम हेल्प लाईन डेस्क कोषांग का टॉल फ्री नंबर 06454-241555, 243000 एवं 242310 भी जारी किया गया है. इन नंबरों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से सम्बंधित मामलों, पुलिस हेल्प, गडबडी की आशंका सहित किसी भी तरह की शिकायत के लिए कोई भी व्यक्ति कॉल कर सकता है या इससे जुडी अपनी कोई शिकायत दर्ज करा सकता है. यहां सभी तरह की सूचनाओं को रजिस्टर में दर्ज किया जाता है और उसके निराकरण की दिशा में सम्बंधित विभाग अथवा पदाधिकारी तक इसकी जानकारी दी जाती है ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके.

प्रेक्षक प्रत्येक दिन करते हैं डेटा का अवलोकन

चुनाव को लेकर जिले के सातो विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त प्रेक्षक अमूमन प्रत्येक दिन कंट्रोल रूम हेल्प लाईन डेस्क कोषांग द्वारा संकलित किये गये डेटा का अवलोकन करते हैं. साथ ही आवश्यकतानुसार निर्वाचन आयोग तक वहां रखे लॉगबुक में मामलों की इंट्री के आधार पर अपनी रिपोर्टिंग प्रस्तुत करते हैं. उक्त कोषांग के द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाता है.

बोले अधिकारी

चुनाव में मामला बेहद संवेदनशील होता है. कंट्रोल रूम हेल्प लाईन डेस्क कोषांग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता पालन से लेकर सोशल मीडिया, पेड न्यूज, सहित बगल के जिलों एवं राज्य सीमा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस कोषांग द्वारा मोबाइल टीम से लेकर सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि की पल पल निगरानी के साथ-साथ एफएसटी द्वारा समय सीमा के अंदर कार्य निष्पादन की भी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की गयी है. इंद्रजीत कुमार, नोडल पदाधिकारी, कंट्रोल रूम हेल्प लाइन डेस्क कोषांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel