भवानीपुर. रूपौली विधानसभा क्षेत्र की एक बैठक भवानीपुर वन मंडल अध्यक्ष योगेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ अतिथि विधानसभा प्रभारी यादवेंद्र सिंह उर्फ पिंटू थे. भवानीपुर वन मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. देश में अगर कोई अमन चैन दे सकता है तो वह भाजपा ही है. बिहार में एनडीए की सरकार मजबूती से बन सके, इसके लिए हर स्तर पर मजबूती से काम करने की जरूरत है. बैठक में मंडल प्रभारी भवानीपुर वन दीपक कुमार सिंह, प्रताप भानू रैना, अरविंद साह, भवानीपुर वन के महामंत्री जयशंकर कुमार ,रामकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सुमन, दिलखुश कुमार, काशी कुमार, दिशा नारायण शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता,भवानीपुर नंबर दो अध्यक्ष मलेश कुमार सिंह, टीकापट्टी मंडल अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, मोहनपुर मंडल अध्यक्ष हिटलर सिंह, संयोजक सिकंदर मंडल, महेंद्र शाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने संकल्प से सिद्धि तक सरकार की कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

