20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउसिंग काॅलोनी प्राथमिक विद्यालय की जमीन की होगी ई-नीलामी

हाउसिंग कॉलोनी

पूर्णिया. शहर के हाउसिंग कॉलोनी में टिन के शेड में चल रहे प्राथमिक विद्यालय की जमीन की ई-नीलामी की जायेगी. विद्यालय के जमीन का ई-नीलामी 28 मार्च को पहले से निर्धारित है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 24 फरवरी से ही चालू है जो 17 मार्च तक चलेगा. आवास बोर्ड की मानें तो ई-नीलामी की प्रक्रिया संपन्न होते ही जिसके नाम से नीलामी होगी, उनके नाम से जमीन आवंटित कर दी जायेगी. वर्तमान समय में विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं है. संसाधन के अभाव में शिक्षकों को एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में पढ़ रहे अधिकांश बच्चे कॉलोनी के झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक हाउसिंग कॉलोनी में सिनेमा हॉल, हेल्थ सेंटर और कम्युनिटी सेंटर की जमीन की ई-नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ज्ञात हो कि हाउसिंग कॉलोनी में सिनेमा हॉल के जमीन की ई-नीलामी का रकम 28926640 रुपये निर्धारित था. इसी तरह हेल्थ सेंटर के लिए 4474899 रुपये और कम्युनिटी सेंटर के लिए 7200640 रुपये ई-नीलामी का रकम निर्धारित था. अब प्राथमिक विद्यालय जमीन की बारी है. विद्यालय की जमीन की ई नीलामी का समय मे अभी 23 दिन शेष है. जानकारी के मुताबिक विद्यालय की जमीन की ई नीलामी के लिए जो रजिस्ट्रेशन चालू है अब 28 मार्च के बाद पता चलेगा कि किनके नाम से विद्यालय की जमीन चिन्हित हुआ है.

कहते हैं अधिकारी

पूर्णिया हाउसिंग कॉलोनी इंदिरा नगर में प्राथमिक विद्यालय की जमीन की ई-नीलामी 28 मार्च को तय है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 24 फरवरी से शुरू है जो 17 मार्च तक चलेगा. कॉलोनी का फेज वाई फेज कार्य सुनिश्चित है. हाउसिंग कॉलोनी आने वाले समय मे एक नये रूप में दिखेगा.

राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता बिहार राज्य आवास बोर्ड भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें