22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के बीच टैबलेट का वितरण

बैसा

बैसा. बैसा प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में शुक्रवार को कार्यक्रम में प्रखंड के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों और वरीय शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी ने की. इस मौके पर साधनसेवी अनोखे लाल, मो. गुलफाम, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सह प्रधानाध्यापक मो. आदिल अनवर, बीआरपी जितेंद्र कुमार और डाटा ऑपरेटर आनंद गौरव सहित सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक मौजूद रहे. बीईओ ने बताया कि यह टैबलेट वितरण प्रखंड के सभी 16 पंचायतों के विद्यालयों में किया जा रहा है. ये टैबलेट विकास मद से प्राप्त हुए हैं और विद्यालय स्तर पर तकनीकी संसाधनों को सुदृढ़ करने में सहायक होंगे. बीईओ संगीता कुमारी ने कहा कि टैबलेट में सिम लगाने का निर्देश दिया गया है, जिससे इंटरनेट के माध्यम से विद्यालय की गतिविधियों की निगरानी की जा सके. अब विद्यालयों में शिक्षण-शिक्षण संबंधी कार्य, उपस्थिति, शैक्षिक प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक गतिविधियों का डाटा सीधे जिला एवं राज्य स्तर तक पहुंच सकेगा.कार्यक्रम में उपस्थित बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सह प्रधानाध्यापक मो. आदिल अनवर ने इस पहल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि टैबलेट मिलने से विद्यालय संचालन में पारदर्शिता आएगी और विभागीय कार्यों में तेजी आयेगी. साथ ही तकनीकी संसाधनों से शिक्षण पद्धति को भी और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट प्रदान किए गए और उन्हें इसके सही उपयोग एवं रखरखाव की भी जानकारी दी गई. बीईओ ने उम्मीद जतायी कि इन संसाधनों का इस्तेमाल विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने और बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाने में किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel