10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा कल आयेंगे पूर्णिया, करेंगे आम जनता से संवाद

26 दिसंबर को जिले में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद कार्यक्रम के तहत उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समस्याओं को सुनेंगे.

दूसरी पाली में राजस्व विभाग के पदाधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

पूर्णिया. 26 दिसंबर को जिले में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद कार्यक्रम के तहत उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समस्याओं को सुनेंगे. इसी के मद्देनजर बुधवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारियों के साथ ससमय तैयारी को लेकर महानंदा सभागार में एक बैठक हुई. जिलाधिकारी ने तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उपमुख्यमंत्री सह राजस्व व भूमि सुधार विभाग मंत्री श्री सिन्हा स्थानीय प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में पहली पाली में राजस्व व भूमि सुधार विभाग से जुड़ीं महत्वपूर्ण सेवाएं आमलोगों को समय सीमा में उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर आम जनता से संवाद करेंगे और दूसरी पाली में राजस्व कार्यों की समीक्षा समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में होगी. भूमि सुधार जनकल्याण संवाद का आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में पहली पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक आयोजित होगी. इसमें वे राजस्व से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं, समस्याओं और उनके समाधान पर आमलोगों की शिकायतें सुनेंगे. साथ ही अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को पीड़ित के सामने बैठाकर समस्या पर चर्चा करेंगे. इसके लिए शिकायतकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन सुबह 09 बजे से 10.30 बजे तक अंचलवार किया जायेगा. शिकायतकर्ताओं से आवेदन के साथ अपना नाम, स्पष्ट पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से डालने की अपील की गई है ताकि उनके आवेदन पर होने वाली कार्रवाई की जानकारी उन्हें मैसेज से मिलती रहे. द्वितीय पाली में अपराह्न 3:30 बजे से 5 बजे तक राजस्व विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक पूर्णिया समाहरणालय के महानंदा सभागार में आयोजित की जायेगी. इस बैठक में जिला के अपर समाहर्ता, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, सभी सीओ, राजस्व अधिकारी व राजस्व कर्मचारी शामिल होंगे. बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, ई मापी समेत सभी ऑनलाइन सेवाओं की स्थिति की आंकड़े के साथ समीक्षा की जायेगी. इस दौरान अभियान बसेरा 2 की भी स्थिति की विशेष रूप से समीक्षा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel