पूर्णिया. छात्र राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में गुरुवार को डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर मरगूब आलम को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें विश्वविद्यालय से पांच अहम समस्याओं के समाधान की मांग की गई. पीजी फोर्थ सेमेस्टर टीआर में सुधार, पीजी फोर्थ सेमेस्टर में रीटोटलिंग की तिथि विस्तार 0, यूजी सत्र 2025-29 में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाने, अनुमंडलीय डिग्री महाविद्यालय बायसी में छात्रावास शुरू कराने और बीसीए सत्र 2022-25 छठा सेमेस्टर की परीक्षा जल्द कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

