धमदाहा (पूर्णिया). प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. शनिवार को धमदाहा थानाक्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन नम्बर 01 वार्ड 07 सत्संग भवन के समीप बहियार में महिला का शव बरामद हुआ. मृत महिला की पहचान कुकरोन नम्बर 01 निवासी मनोरमा देवी की पुत्री सोनी कुमारी (24) के रूप में हुई . मृतका की मा मनोरमा देवी ने बालूटोल कसमरा निवासी मुन्ना मोदी, डब्लू यादव व सिंटू यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, मृतका के भाई बंटी कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर 12:30 बजे ग्रामीण बबलू की मां ने बहियार में शव को देखा. कुकरन सत्संग भवन के समीप बगीचे में बहन का शव मिलने की सूचना धमदाहा थाना को दी .मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सन्दीप गोल्डी व धमदाहा थानाध्यक्ष नेशव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. मृतका से शादी को घरवालों पर दबाव दे रहे थे आरोपित मृतका की मां मनोरमा देवी ने पुलिस को बताया कि बालूटोल कसमरा निवासी मुन्ना मोदी, डब्लू यादव व सिंटू यादव मेरी बेटी के पीछे पड़ा था. इसमें मुन्ना मोदी कई बार धमकी देकर मृतका सोनी कुमारी के साथ शादी करवाने की जिद किया करता था. हथियार दिखाकर जान मारने धमकी भी देता था. इनके अलावा अन्य ग्रामीणों को भी संलिप्तता बतायी. मृतका के पति बिरनिया गोरियारी निवासी राकेश कुमार रजक ने बताया कि मुन्ना मोदी अक्सर मेरी पत्नी से बात किया करता था जिसमें उसके अन्य सहयोगी उसकी मदद किया करते थे. फोटो. 30 पूर्णिया 8- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है