रात से ही हो रही बारिश, बने हुए हैं गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान के आसार
आईएमडी का पूर्वानुमान, बारिश और तेज हवाओं के कारण जिले में बढ़ जाएगी ठंड
पूर्णिया. चक्रवात मोंथा का असर अब पूर्णिया में भी प्रभावी होने लगा है. बारिश और सर्द हवाओं के साथ लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक जिले में आंधी, बारिश और वज्रपात की स्थिति बन सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम के असर से देखने को मिल रहा है, जिससे कई इलाकों में एक बार फिर बारिश के आसार हैं. तेज हवा और बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट की संभावना बनी है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इधर, गुरुवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 29.0 एवं न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इससे पहले बुधवार को अधिकतम 28.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री तथा मंगलवार को अधिकतम 31.4 एवं न्यूनतम तापमान 23.4 दर्ज किया गया था.दरअसल, चक्रवात मोंथा को लेकर बीते बुधवार को जहां पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे वहीं शाम के बाद से बारिश शुरू हो गई. बारिश कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्ज की गई पर हवा में ठंडक बनी रही. पूरी रात रिमझिम बारिश का दौर चला जबकि सुबह से दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. हालांकि गुरुवार को बिजली की चमक-दमक का असर नहीं रहा पर देर रात तक इसकी संभावना बतायी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 31 अक्टूबर तक यहां मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने वाला है जिसका असर 1 नवम्बर को भी दिख सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि आसमान में बादलों का बसेरा बनेगा और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें भी पड़ेंगी. आईएमडी की मानें तो आगामी 31 अक्टूबर के बीच पूर्णिया और आस पास इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में आगामी 2 नवम्बर तक गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

