पूर्णिया. मोंथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मौसम को पूरी तरह उलट-पुलट कर दिया है. पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से अब ठंड में भी इजाफा हो गया है क्योंकि इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आयी है . वैसे, अगले 24 घंटों में तापमान में 4-6 डिग्री की गिरावट का अनुमान है, शनिवार को पूरे दिन मौसम खराब रहा. कहीं फुहार तो कहीं रिमझिम बारिश होती रही. अलबत्ता, सुखद खबर यह है कि रविवार 03 नवंबर के से मौसम में सुधार के आसार बताए जा रहे हैं. मौसम विज्ञानियों की मानें तो सोमवार तीन नवम्बर के बाद आसमान साफ होने की संभावना है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में भी रविवार दो नवम्बर के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. सांकेतिक तस्वीर में भी मौसम में सुधार दर्शाया गया है. मौसम विज्ञानियों ने वैसे, एक नये मौसमी सिस्टम बनने का संकेत जरुर दिया है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 23.0 एवं न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इसके पहले शुक्रवार को अधिकतम 25.0 एवं न्यूनतम 22.0 डिग्री, गुरुवार को अधिकतम 29.0 एवं न्यूनतम 23.0, बुधवार को अधिकतम 28.0 एवं न्यूनतम 26.0 डिग्री तथा मंगलवार को अधिकतम 31.4 एवं न्यूनतम तापमान 23.4 दर्ज किया गया था. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार 2 नवंबर तक पूर्णिया और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है, पूर्वानुमान में कहा गया है कि मौसम साफ होने के बाद सुबह घने कोहरे के साथ सर्दी में इजाफा होगा. आईएमडी के अनुसार आज देर रात तक पूर्णिया और आसपास तेज हवा और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है. इस बीच शनिवार को पूर्णिया में पूरे दिन मौसम खराब रहा. शनिवार को हल्की बारिश के साथ ठंडी हवा की रफ्तार पूरे जिले में समान रही जिसके कारण ठंड का भी असर शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

