पूर्णिया. पूर्णिया विवि के अंतर्गत 10 बीएड कॉलेजों में रिक्त 164 सीटों पर स्पॉट नामांकन को पूर्णिया विवि में आज काउंसलिंग होगी. रिक्त सीटों में केएसएचपीटीटीसी निस्ता,कटिहार में 23, केटीटीसी में 10 , डीएस कॉलेज में 26, स्वदेशी कॉलेज, मरंगा में 15 , सीमांचल माइनोरिटी बीएड कॉलेज कटिहार में 12, एसआरपीटीटीसी माधोपाड़ा में 10, मिल्लिया कनीज फातिमा रामबाग में 10, मिल्लिया एफएएचबीटीटीसी रामबाग में 15, मिल्लिया टीटीसी, राधानगर कसबा में 14 और फारबिसगंज में 29 सीट शामिल हैं. बता दें कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में बीएड कोर्स संचालित 10 संस्थानों में नामांकन हेतु कुल 1100 सीटें हैं. इनमें पहले तीन चरणों में 1100 सीटों के समक्ष 936 आवेदकों का नामांकन पूर्ण हो चुका है. पहले चरण में 563 ,दूसरे चरण में 258 और तीसरे चरण में 279 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया . पूर्णिया विश्वविद्यालय के बीएड नोडल पदाधिकारी डॉ नवनीत कुमार ने बताया कि इस चरण में ऐसे आवेदक भाग ले रहे हैं जो सीइटी बीएड-2025 परीक्षा उत्तीर्ण हैं लेकिन उन्हें कोई कॉलेज आवंटित नही हुआ है. ऐसे आवेदकों ने 23.08.2025 से 25.08.2025 के बीच बीएड नामांकन पोर्टल पर अपने लॉग इन आईडी, पासवर्ड से अधिकतम दो कॉलेज में वरीयता देते हुए चयन हेतु वरीयता क्रम में बदलाव किया है. बुधवार को मेरिट एवं रोस्टर के आधार पर बीएड नामांकन पोर्टल पर आवंटित कॉलेज या विभाग को प्रदर्शित कर दिया गया है. यदि अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज / विभाग में नामांकन लेना चाहता है तो उसे बीएड नामांकन पोर्टल पर आंशिक नामांकन शुल्क 3000 का ऑनलाइन भुगतान कर 28 अगस्त से 01 सितंबर के बीच निर्धारित समय एवं स्थान पर रिपोर्ट करना है. जहां शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

