पूर्णिया. रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, गोकुल कृष्ण आश्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार तथा जनहित के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक रूप से अधिक धारदार और जनभावनाओं के अनुरूप सक्रिय बनाने का संकल्प लिया गया.बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 1 जून 2025 को एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन शामिल होंगी. बता दें कि इसमें विशेष रूप से माई बहन मान योजना पर महीने का फोकस किया जा रहा है.बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद अलीमुद्दीन, कुमार आदित्य,जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव,सुबोध यादव,करण यादव,उदयकांत झा, राम बहादुर यादव,नीरज कुमार निराला,श्याम कुमार यादव (प्रखंड अध्यक्ष),मोहम्मद अफरोज,अखिलेश कुमार,अर्जुन पासवान, मोहम्मद दाऊद,प्रेम शंकर भगत,राजेंद्र झा (महात्मा),ललन शाह,पवन कुमार शाह,अधिवक्ता हेमंत कुमार यादव समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी बैठक में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है