19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमांचल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया प्रखंड कमेटी का गठन

पूर्णिया

पूर्णिया. निजी स्कूलों की समस्याओं और उसके निदान के लिए प्रखंड स्तरीय कमेटी को लेकर सीमांचल प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक कसबा में की गयी. इसमें प्रखंड प्रभारी निर्मल कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार साह, जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य श्रीकांत कसबा एवं जलालगढ़ प्रखंड के सभी निदेशक शामिल हुए. बैठक में प्रिंस पंकज को सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. वहीं दूसरी ओर श्रीनगर प्रखंड के जगेली में हुई बैठक में प्रखंड प्रभारी मो. रकीब आलम, धर्मवीर कुमार सहित श्रीनगर प्रखंड के सभी निदेशक शामिल हुए. इस बैठक में सर्वसम्मति से गढ़िया बलुआ स्थित एक स्कूल के निदेशक नवीन कुमार को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दोनों ही स्थानों में की गयी बैठक में पांच सदस्यीय टीम उपस्थित रही जिसमें उपाध्यक्ष शिवशंकर झा, सचिव मनोरंजन कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साह एवं आइटी सह मीडिया प्रभारी ऋतुराज आनंद शामिल थे. जिलाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने दोनों प्रखंडों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी एवं उन्हें प्रखंड के सभी निजी स्कूलों की यू डाइस, ई. संबंधन एवं ज्ञानदीप पोर्टल सहित सभी समस्याओं को जिला कार्यकारिणी समिति से समन्वय स्थापित कर निदान करवाने का निर्देश दिया. जिला सचिव मनोरंजन कुमार ने दोनों प्रखंड अध्यक्षों को सभी निदेशकों से राय मशविरा कर अगले माह तक प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी समिति का गठन करने को कहा. साथ ही साथ आगामी 11 जनवरी को हुई आम बैठक में अधिक से अधिक संख्या में स्कूल निदेशकों को शामिल होने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel