जलालगढ़. विभागीय निर्देश पर सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित आधार सेंटर भवन में सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर का जलालगढ़ के अंचलाधिकारी मो साबिहुल हसन ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया. सीओ साबिहुल हसन ने बताया कि सीएससी सेंटर प्रखंड परिसर के अंदर खुलने से कई सारे ऑनलाइन कार्यों को करने में आसानी होगी. बताया कि इससे पहले कई लोग जहां तहां से ऑनलाइन करते हैं, जिससे कभी कभी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड ससमय उपलब्ध नहीं हो पाता है. इससे कार्य में दिक्कत आती है. वहीं एक जगह से अगर ऑनलाइन की सुविधा हो रही तो लोगों को आसानी होगी. आगे उन्होंने कहा कि यह बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. जिसमें प्रखंड सह अंचल संबंधी कई सारे कार्यों को ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. इ-मापी, परिमार्जन प्लस, जाति, आय, निवास, दाखिल खारिज आवेदन, भू-लगान, एलपीसी आवेदन, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन का आवेदन, केवाईसी आदि कई जरूरी ऑनलाइन संबंधी कार्य हो सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

