पूर्णिया. बच्चों को प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी देने के मकसद से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामबाग में मॉक ड्रिल हुई. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार, अनुमंडल अग्निशामलय पदाधिकारी, जीपीएस पूर्णिया रमेश कुमार सिंह उपस्थित थे. मॉक ड्रिल के जरिये बच्चों को अग्नि सुरक्षा, भूकंप सुरक्षा, वज्रपात, सड़क दुर्घटना, नाव दुर्घटना ,बाढ़ आंधी तूफान एवं आपदा एवं जोखिम न्यूनीकरण से बचने का समाधान बताया गया. विद्यालय के वरीय शिक्षक विनोद कुमार ने आये हुए अग्निशामक के दलबल का स्वागत किया. भारत स्काउट और गाइड पूर्णिया के दिवाकर कुमार जिला संगठन आयुक्त पूर्णिया एवं अग्निशमन के पदाधिकारी द्वारा बच्चों को विशेष जानकारी उपलब्ध करायी गयी. विद्यालय के शिक्षक श्री बुद्धिनाथ झा रेणुका लकड़ा श्री अनिल कुमार मोहम्मद मुनाजिर हसन संगीता कुमारी जूही कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे
सिलेंडर के फटने से सुरक्षा के उपाय
शांत रहें और घबराएं
नहीं
:-सबसे पहले, शांत रहने की कोशिश करें. घबराहट में गलतियां हो सकती हैं.
सुरक्षित दूरी बनायें:
-यदि संभव हो, तो सिलेंडर से तुरंत सुरक्षित दूरी बना लें
आग बुझाने की कोशिश करें (यदि सुरक्षित हो):
-अगर आग छोटी है और रेगुलेटर के पास से निकल रही है, तो तुरंत रेगुलेटर का नॉब बंद करने का प्रयास करें. ऐसा करने से आग बुझ जाएगी क्योंकि गैस का प्रवाह बंद हो जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

