पूर्णिया. महागठबंधन समर्थित पूर्णिया सीट के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव लगातार क्षेत्र के शहर से गांव तक सघन जनसम्पर्क अभियान चला कर समर्थन भी मांग रहे हैं. इसके साथ ही वे जनता के बीच महागठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहे हैं. रविवार को खुश्कीबाग के कप्तानपाड़ा में आदिवासी समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर समर्थन मांगा जबकि शनिवार को रामपुर पंचायत के दुअनिया गांव एवं नगर निगम के वार्ड नंबर 43, मेरामघाट में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए जन समर्थन की उम्मीद जतायी. इसीक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी श्री यादव ने पूर्णिया सिटी, मियाबाजार, खर टोला स्थित कमरुल उलूम मदरसा द्वारा आयोजित जलसा में भाग लिया और समर्थन को लेकर संवाद किया. श्री यादव ने यादव ने रानीपतरा, रजिगंज, डिमिया पंचायत, मटिया, बिलरिया, दीवानगंज सहित कई गांव-टोलों में लोगों के साथ संवाद कर महागठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान लोगों ने उत्साह और अपनापन के साथ उनका स्वागत किया.जनसम्पर्क के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र उरांव, जिलाध्यक्ष विजय उरांव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजू उरांव, पूर्व पार्षद पप्पू पासवान, आनंद लकड़ा, महेश उरांव, मनोज उरांव, मनीष उरांव, अनिल उरांव, ध्रुव उरांव, सुशीला मरांडी आदि मौजूद थे. श्री यादव ने कहा है कि उन्हें पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

