धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत वार्ड नंबर 22 ढोकवा में राजस्व महाअभियान को लेकर धमदाहा अंचलधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने शिविर लगायी. इसमें जागरूक करने के साथ ही लोगों के बीच जमाबंदी पंजी प्रति बांटी गयी. यह महाभियान 20 सितंबर तक है. इसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, परिमार्जन, उत्तराधिकार, नामांतरण, बटवारा नामांतरण, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराना है. इस मौके पर वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रवि गुप्ता,कर्मचारी नितेश कुमार, एलएस प्रीति रानी प्रीत, सेविका गुड़िया कुमारी,अनुप्रिया कुमारी ,मनीषा कुमारी, रिंकू रानी, सोनी बेबी, खुशबू कुमारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

