23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता अभियान से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव : प्रो अंजनी

पूर्णिया विवि में कुलानुशासक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान

– पूर्णिया विवि में कुलानुशासक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान पूर्णिया. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पूर्णिया विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वच्छता पखवारा 09 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है.शनिवार को कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा के दिशानिर्देश पर कुलानुशासक प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विवि परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. कुलानुशासक प्रो.अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता अभियान से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. स्वच्छता अभियान में हम सबों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने कहा कि कई बीमारियों का इलाज है स्वच्छता. हमें स्वच्छता अभियान सेवा भाव से करना चाहिए. उपकुलसचिव (प्रशासन) प्रोफेसर डॉ. पटवारी यादव ने कहा कि हमारी स्वभाव में स्वच्छता होनी चाहिए.विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो डॉ. रामदयाल पासवान ने छात्र- छात्रों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी विमल चन्द्र झा, परमानंद राय, अनुज आनंद, संजीव कुमार झा, धीरज कुमार शर्मा, श्यामल किशोर ठाकुर, कुंदन कुमार राउत, मनमोहन कुमार,सुजीत कुमार, अनीश अमन, अमित कुमार, राम कुमार, सियाशरण कुमार मंडल, मृत्युंजय कुमार, शंभू मुखिया, कंचन कुमारी, निकिता भारती, ज्योति दास, मीनू कुमारी, नीतीश कुमार आदि भाग लिया. फोटो. 28 पूर्णिया 23 परिचय- स्वच्छता अभियान में शामिल कुलानशासक प्रो. अंजनी मिश्रा व अन्य पदाधिकारी व कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel