पूर्णिया. आपके रक्त का कुछेक अंश बचाता है किसी का वंश. यह बातें युवा जागृति मंच संस्थापक पवन कुमार चौधरी उर्फ कार्तिक चौधरी ने कही. रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत युवा जागृति मंच द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 25 मई रविवार को त्रिदेव विवाह भवन रजनी चौक में किया जा रहा है. उन्होंने पूर्णिया वासियों से अपील की है कि आपके रक्तदान करने से पीड़ित एवं विभिन्न रक्त संबंधित बीमारियों से जूझते हुए मरीजों की जान बचती है. कार्तिक चौधरी ने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि खुद भी आगे आयें एवं अपने साथियों, सगे-संबंधियों को भी रक्तदान शिविर में लायें और रक्तदान करवाकर मानव सेवा कार्य में सहयोग करें. कार्तिक चौधरी ने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान इसलिए भी करना चाहिए कि इससे शरीर का आयरन लेवल सही रहता है. कोलेस्ट्रोल की मात्रा सही रहती है.रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. नये ब्लड सेल्स बनते हैं. हार्ट अटैक की संभावना नहीं रहती है और हेल्दी ब्रेन रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है