पूर्णिया. बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मामले की मंत्री लेशी सिंह के जन्मदिन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने विकास दिवस के रूप में मनाया. पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पॉलिटेक्निक चौक के समीप वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच कंबल व फल वितरण कर वृद्धजनों से श्रीमती सिंह की लंबी आयु के लिए आर्शीवाद लिया. कार्यकर्ताओं ने करीब 100 वृद्धजनों को उपहार दिया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने वृद्धाश्रम में पौधरोपण भी किया. इस मौके पर जदयू नेता मनोज कुमार मंडल ने कहा कि मंत्री लेशी सिंह के जन्मदिन के अवसर पर वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों के बीच कंबल, शॉल के साथ-साथ फल व बिस्किट उपहार स्वरूप भेंट किया गया. उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ता अपनी तरफ से जिले भर में मंत्री लेशी सिंह के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं. मंत्री के जन्मदिन पर हम कार्यकर्ताओं ने भगवान से उनकी लंबी आयु की भी मंगल कामना की ताकि वह लंबे समय तक समाज की सेवा करें. इस मौके पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल, सूरज वर्मा, सतेंद्र प्रसाद सिंह, रुपेश नंदन, मनीष सिन्हा, आलोक राज, आशुतोष महतो, दीपक महतो, प्रदीप साह, हिमांशु शेखर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

