भवानीपुर. स्थानांतरण के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा को अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम, अंचलाधिकारी ईशा रंजन, प्रखंड पचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार एवं प्रखंड उपप्रमुख ने डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में सम्मानित किया. शर्मा का स्थानांतरण मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर हुआ है. समारोह में वक्ताओं ने उनके कार्यों की जमकर सराहना की . कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख डॉक्टर दीपक कुमार सुमन मंच सचालन सेवानिवृत प्रोफेसर डॉक्टर घनश्याम यादव ने किया. स्थानांतरित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शर्मा ने कहा आप लोगों के स्नेह और प्यार से मैं ओत प्रोत हूं. आपका यह सम्मान हमेशा भवानीपुर की याद दिलाता रहेगा. खासकर मैं अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमेशा मेरे साथ कदम में कदम मिलाकर चलने का काम किया जिससे मुझे कभी परेशानी नहीं हुई . यहां के प्रतिनिधि का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने काम करने में सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

