जानकीनगर/पूर्णिया. जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत जानकीनगर नगर पंचायत के मधुबन गांव और चकमका गांव में हुई आगजनी की घटना के पीड़ितों से सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना जतायी. और घटना के पीड़ित परिवारों को 15-15 हजार का तत्काल सहयोग किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. फिलहाल हम पीड़ितों की मदद कर रहे हैं और साथ ही हम प्रशासन से भी पीड़ितों को अविलंब मदद के लिए निर्देशित कर रहे हैं. सांसद ने स्थानीय ग्रामीणों सहित पूरे लोकसभा वासियों से जाड़े में सावधानी बरतने की अपील भी की. बीते दिनों जानकीनगर नगर पंचायत थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में लगी भीषण आग में कई परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी. इस हादसे में जाप के पूर्व वार्ड चार के वार्ड अध्यक्ष पिंकेश सहनी समेत तीन परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. आग की चपेट में आकर 12 बकरियों की झुलसकर मौत हो गयी, जिससे पीड़ित परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा और वे बेघर हो गये. वहीं जानकीनगर नगर पंचायत के चकमका गांव (वार्ड नौ) में हुई एक अन्य आगजनी की घटना में शिवनाथ ठाकुर, विश्वनाथ ठाकुर, रणजीत कुमार, डोमनी देवी एवं रघुनाथ ठाकुर के घर भी जलकर खाक हो गये. इस हादसे में घरों के साथ-साथ बाइक, साइकिल, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. इस मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं और आगे भी प्रशासन से मिलकर राहत व पुनर्वास के प्रयास जारी रहेंगे. उनकी इस पहल से आग पीड़ित परिवारों को न केवल आर्थिक सहारा मिला, बल्कि यह भरोसा भी जगा कि संकट के समय जनप्रतिनिधि उनके साथ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

