केतार. केतार पंचायत मुखिया प्रमोद कुमार के मेन रोड स्थित घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से रविवार रात बैटरी की चोरी हो गयी. वहीं सोमवार की सुबह जब चालक ट्रैक्टर स्टार्ट करने पहुंचा, तो ट्रैक्टर में बैटरी नहीं मिलने पर घटना की जानकारी हुई. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रमोद कुमार ने इसकी शिकायत केतार थाने में की. मुखिया ने बताया कि लगातार वाहनों से हो रही बैटरी चोरी की घटनाओं से वाहन मालिकों में भय का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम में रात के समय चोर सक्रिय हो जाते हैं. लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने और चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

