प्रतिनिधि, गढ़वा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 10 दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ. समापन के अवसर पर जेएसएलपीएस के बीपीएम शिव कुमार उपाध्याय, ब्रजेश दुबे संस्था के मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. मौके पर शिव कुमार उपाध्याय ने कहा कि आप सभी लोग स्वरोजगार करने के लिए घर से निकल कर प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचे हैं. सभी लोगों को मशरूम उत्पादन से संबंधित सभी तरह की जानकारी संस्था की ओर से दी गयी है. ट्रेनिंग का लाभ उठायें. स्वरोजगार के लिए राशि की कमी होने पर जेएसएलपीएस आपकी मदद करने को तैयार है. मशरूम की डिमांड काफी बढ़ी है. आप इस क्षेत्र में स्वरोजगार कर अपनी आर्थिक स्थिति को काफी मजबूत कर सकते हैं. फेकल्टी मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्था बेरोजगार युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का काम करता है. जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच की है और वे खुद का स्वरोजगार करना चाहते हैं. वैसे लोग संस्था में आवेदन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से आगे भी ट्रेनिंग दी जायेगी. पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षुओं को मशरूम उत्पादन से संबंधित सभी जानकारी दी गयी है, जिसका लाभ सभी लोग को स्वरोजगार करने के दौरान मिलेगा. इस अवसर पर रुस्तम अली, अभिषेक तिवारी, सुरेंद्र रवि, प्रदुमन, प्रेम नाथ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

