पूर्णिया. जिले के चार थाना क्षेत्र से 27 लीटर विदेशी एवं 46 लीटर देसी शराब बरामद कर एक महिला समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. कसबा थाना की पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में कुल 30 लीटर देसी शराब जब्त करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में चंदन कुमार, रविन कुमार, दोनों साकिन तारानगर, वार्ड 12, शिवम कुमार, साकिन गढ़बनैली सरोचिया, राहुल महतो, साकिन राधानगर, वार्ड नौ, बजरंगी कुमार, साकिन तारानगर एवं विधानंद महतो, साकिन कुल्लाखास, वार्ड तीन, सभी थाना कसबा क्षेत्र का रहनेवाला है. मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुल 18 लीटर विदेशी शराब को जब्त करते हुए एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एक चार चक्का वाहन सहित कुल नौ लीटर विदेशी शराब को बरामद की गयी. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. बायसी थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुल 10 लीटर देशी शराब को जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त बब्लू टुडू, साकिन नवाबीपुल दरगाहीगंज, वार्ड 13, थाना बायसी का रहनेवाला है. वहीं श्रीनगर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुल छह लीटर देशी शराब को जब्त करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश महतो, साकिन खोखा, वार्ड 11, थाना श्रीनगर का रहनेवाला है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

