पूर्णिया. भारतीय स्टेट बैंक पूर्णिया शाखा में कार्यरत वरीय सहायक दीपक कुमार सेनगुप्ता अपने कार्य से सेवानिवृत्त हो गये. पूर्णिया शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार वर्मा और अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनकी कार्यशैली की चर्चा करते हुए उत्तम और कुशल स्वभाव की प्रशंसा की और कहा अपने सहयोगियों और ग्राहकों के साथ उनका व्यवहार काफी मधुर रहा. उनके शाखा के सहयोगियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और उपहार देकर भावभीनी विदाई दी. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन पूर्णिया जिला इकाई के जिला सचिव मधुरेस कुमार सिन्हा ने सेवानिवृत्ति पश्चात् द्वितीय पाली के लिए शुभकामनाएं दी और स्वागत करते हुए संगठन की सदस्यता दिलायी. मौके पर कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार सिंह और उमेश मिश्रा भी उपस्थित थे. इनके अलावा भगवती शरण वर्मा, रुद्रानंद सहाय, ज्योतिष कुमार दत्ता, अजय कांत झा, जगदीश प्रसाद यादव, गिरीश कुमार चक्रवर्ती सहित अन्य सहयोगियों ने दीपक कुमार सेनगुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय उज्जवल भविष्य और दीर्घायु जीवन की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

