प्रतिनिधि, बड़हरा कोठी. प्रखंड स्थित बड़हरा पंचायत के श्यामा बजार महादलित टोला में बुद्धा विजडम वर्ल्ड सोसाइटी पूर्णिया के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा से बचाव के लिए लोगों को को जागरूक किया गया. उन्होंने अभिनय के माध्यम से आग से सुरक्षा हेतु बचाव के उपायों व आवश्यक सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया. कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि आग लगने की सूचना मिलते ही खाली हाथ घर से नही निकलें, आग बुझाने के लिए घर से कोई बर्तन जरूर ले लें. भीषण आग लगने पर मोबाइल से वीडियो बनाने के बदले 101 पर फोन कर अग्निकांड की सूचना दें. कलाकारों ने दिखाया कि खाना बनाने के दौरान पानी से भरी बाल्टी, भींगा हुआ सूती कपड़ा या जुट का भींगा हुआ बोरा अग्निकांड को रोकने में काफी मददगार होता है. नुक्कड़ नाटक टीम में बुद्धा विजडम वर्ल्ड सोसाइटी पूर्णिया के कलाकर श्रवण कुमार राम, मुकेश कुमार, अनमोल कुमार, करण कुमार, टुराय मिस्त्री, निर्मल कुमार, विक्रम कुमार,संभवी कुमारी, मंजू देवी, त्रिवेणी साह,विकास मित्र अरूण ऋण सहित अन्य कलाकार व स्वयंसेवक उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

