धमदाहा. धमदाहा उच्च विद्यालय परिसर में शहीद जवानों के परिवारों के सहायतार्थ अनुमंडल प्रशासन द्वारा ‘एक शाम शहीदों के नाम’कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, शास्त्रीय संगीत एवं गजल प्रस्तुत किया गया.इससे पहले एसडीओ अनुपम कुमार, पटना गृह विभाग के पीजीआरओ राजेश्वर, धमदाहा बीडीओ प्रकाश कुमार, डॉ नौशाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर एसडीओ अनुपम कुमार ने कहा कि एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम कार्यक्रम हमें हमारे देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद में जीने और उनकी वीरता को सलाम करने का अवसर प्रदान करता है. कार्यक्रम प्रस्तुति देने आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. रेडियो दूरदर्शन के ब्रजेश कुमार ने सर्वप्रथम देश भक्ति गीत मेरे देश की धरती सोना उगले,सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा,चिट्ठी आई आई है आदि गीतों से शमां बांधा एवं उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है