बड़हरा कोठी. रघुवंशनगर थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि दो अक्टूबर 24 को थाना क्षेत्र में हनुमाननगर ईदगाह जाने वाली सड़क पर स्मैक की बरामदगी हुई थी. उस समय पुलिस दबिश को देखकर मौके से तीन तस्कर फरार हो गया था तथा एक को गिरफ्तार किया गया था. मामले में कांड संख्या 61/24 दर्ज कर फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा था. उसी कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मोनू कुमार उर्फ मोनू कुमार पासवान उम्र 28 वर्ष साकिन औरलाहा वार्ड पांच थाना रघुवंश नगर जिला पूर्णिया को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है