12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान डाकघर के शिविर में बनवा सकते हैं बच्चों का आधारकार्ड

सेवा पूरी तरह से होगा निःशुल्क

15 दिसंबर तक चलने वाली यह सेवा पूरी तरह से होगा निःशुल्क

पूर्णिया. शहर के गिरजा चौक स्थित प्रधान डाकघर में बच्चों के आधार (बाल आधार) बनाने और आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. 15 दिसंबर तक चलनेवाली यह सेवा बच्चों के आधार बनाने के लिए पूरी तरह से निःशुल्क है. यह विशेष अभियान पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी बिहार क्षेत्र के मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है. शिविर का उद्देश्य 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार कार्ड बनाने में माता-पिता की सहायता करना है. बच्चों के लिए आधार कार्ड अब स्कूल में दाखिले और एपार आईडी निर्माण के लिए अनिवार्य हो गया है. इससे यह अभियान अभिभावकों के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनायेगा. इस मौके पर डाक अधीक्षक राजेश कुमार, हेड पोस्टमास्टर अवधेश कुमार मेहता आदि मौजूद थे.

माता या पिता का उपस्थित होना जरूरी

बाल आधार बनाने के लिए बच्चे के साथ माता या पिता का उपस्थित होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त, निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यक है. इसमे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड और माता-पिता का आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर जरूरी है.

नंबर अपडेट के लिए शुल्क लगेगा

इसके साथ ही शिविर में उन सभी व्यक्तियों के लिए भी एक सुविधा उपलब्ध है जो अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना चाहते हैं. यह सेवा शुल्क पर उपलब्ध होगी. इसके लिए 50 रुपये शुल्क है. यह अवसर उन सभी माता-पिता के लिए है जो अपने छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं. इसके अलावा उन व्यक्तियों के लिए भी है जिन्हें अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना है. डाक विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इस विशेष शिविर का लाभ उठाकर अपने बच्चों का बाल आधार बनवाएं और यदि आवश्यक हो, तो अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाएं. फोटो: 13 पूर्णिया 6- शिविर में आधार कार्ड बनाते डाक कर्मी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel