– पूर्वोत्तर बिहार, बंगाल, झारखंड, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से पहुंचे श्रद्धालु प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. बेलौरी कृष्णापुरी में प्रसिद्ध शीतला मेला में पूर्वोत्तर बिहार, बंगाल, झारखंड, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से श्रद्धालुओं का सैलाब शनिवार की सुबह से ही उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने शीतला मंदिर में पूरे भक्ति भाव से मां शीतला की पूजा अर्चना की. माता शीतला के जयघोष के साथ हर कदम श्रद्धालु का मंदिर की ओर बढ़ रहे थे. माता के दर्शन व महाप्रसाद ग्रहण करने को हर कोई लालयित दिख रहा था. सुबह से देर शाम तक श्रद्धालु लोगों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने सुख शांति व समृद्धि के लिए मन्नत मांगी. इस मौके पर करीब 300 बलि प्रदान की गई तो लगभग डेढ़ हजार कबूतर भी उड़ाये गये. थानाध्यक्ष उत्तम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे एवं मेला कमेटी के कार्यकर्ता मेले में मेले में शांति बनाए रखने के लिए काफी मुस्तैद दिखे. शीतला पूजा में समिति अध्यक्ष प्रमोद देव नाथ,रितेन सरकार,सचिन कुमार, प्रकाश चटर्जी,दीपंकर दास,तापन दास,कर्मचन्द्र दास,विनीत दास,विष्णु दास, सुजीत दास, छोटन दे,गौतम दत्त सहित नवरंग संघ के कार्यकर्ता का भरपूर सहयोग रहा और सेवा भावना के साथ जुड़े रहे. खिचड़ी महाभोग कार्यकर्ताओं नेपूरी निष्ठा व सेवा भावना के साथ वितरित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है