28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुदेव के आगमन से पूर्व निकाली जायेगी रैली, आर्ट ऑफ लिविंग ने रूट चार्ट किया तैयार

बाइक और कार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा संदेश

आगामी छह मार्च की सुबह नौ बजे शहर के रंगभूमि मैदान से निकाली जायेगी

रैली में पैदल, बाइक और कार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा संदेश

पूर्णिया. आगामी 8 मार्च को शहर के रंगभूमि मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरु श्री श्री रविशंकर जी के सानिध्य में होने वाले महासत्संग की रूप रेखा तैयार कर ली गई है. महासत्संग से पहले संस्था से जुड़े लोग और आयोजन समिति के सदस्य 6 मार्च की सुबह लोगों को आमंत्रित करने के लिए रैली निकालेंगे. संस्था के लोगों ने रैली का रूट चार्ट भी तैयार कर लिया है और जिला प्रशासन से रैली निकालने की अनुमाति प्राप्त करने के लिए ज्ञापन भी सौंप दिया है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा नेता सह आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य व आयोजन समिति के को- आर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया गुरुदेव 8 मार्च को यहां आ रहे हैं. उनके आगमन से दो दिन पहले शहर समेत जिलेवासियों को महासत्संग में आमंत्रित करने के लिए रैली निकाली जाएगी. इस रैली के माध्यम से जहां लोगों तक गुरुदेव का संदेश पहुंचाया जाएगा वहीं जिन लोगों के अबतक आमंत्रण पत्र नहीं मिला है, उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा.

इस रूट से गुजरेगी आर्ट ऑफ लिविंग की रैली

डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 मार्च की सुबह 9 बजे रैली रंगभूमि मैदान से प्रारंभ होगी. यह गिरजा चौक, टैक्सी स्टेंड, जिला स्कूल रोड, खीरू चौक, रजनी चौक, लखन चौक, आरएन साह चौक, भट्ठा, थाना चौक होते हुए रंगभूमि मैदान में समाप्त होगी. उन्होंने बताया कि रैली में करीब 500 लोग हिस्सा लेंगे जो पैदल, बाइक और कार पर शहर का भ्रमण करेंगे.

लोगों को घर-घर पहुंचाया जा रहा आमंत्रण पत्र

डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के आगमन और महासत्संग को लेकर संस्था के स्वयंसेवक शहर से लेकर गांव-गांव तक घर-घर जा रहे हैं और लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्था के लोग सार्वजनिक स्थालों पर भी लोगों को आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास अबतक आमंत्रण पत्र नहीं पहुंचा है वे भी इस कार्यक्रम में जरूर आएं और गान, ज्ञान और ध्यान की संध्या में हिस्सा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें