सरिया के गोदाम में तेंदुआ घुस गया था, जिससे सोमवार को दिन भर अफरा-तफरी की स्थिति मची रही.
Advertisement
भटक कर गुलाबबाग पहुंचा था तेंदुआ
सरिया के गोदाम में तेंदुआ घुस गया था, जिससे सोमवार को दिन भर अफरा-तफरी की स्थिति मची रही. पूर्णिया : गुलाबबाग वासियों के बीच दिन भर दशहत का कारण बना रहा तेंदूआ वन विभाग की ऑपरेशन के बाद देर शाम 08:30 बजे काबू में लाया जा सका. इस पूरी कवायद में वन विभाग के कर्मियों […]
पूर्णिया : गुलाबबाग वासियों के बीच दिन भर दशहत का कारण बना रहा तेंदूआ वन विभाग की ऑपरेशन के बाद देर शाम 08:30 बजे काबू में लाया जा सका. इस पूरी कवायद में वन विभाग के कर्मियों को एक घंटे तक खासी मशक्कत करनी पड़ी. शहर के गुलाबबाग पोकरमल पेट्रोल पंप के पास एक सरिया के गोदाम में तेंदुआ घुस गया है. जिससे सोमवार को दिन भर पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति मची रही. घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर तेंदुआ से संबंधित जानकारी प्राप्त की. वहीं सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी और एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह भी पहुंचे. तेंदुआ को पकड़ने के लिए पटना से वन विभाग की टीम बुलायी जा रही है,
जिसके सोमवार की देर शाम तक पहुंचने की संभावना है. तेंदुआ की खबर फैलते ही हजारों की भीड़ उक्त इलाके में इकट्ठा हो गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं जहां तेंदुआ बैठा हुआ है, उसके आसपास के घरों के निवासी में भय व्याप्त है.
संकरी गली में छिपा था तेंदुआ : पोकरमल पेट्रोल पंप के पास शैलेंद्र गुप्ता व दिलीप गुप्ता के पैंथर सरिया के गोदाम के बगल में बनी संकरी गली में तेंदूआ छिप कर बैठा है. उस गोदाम में तेंदुआ कैसे और कहां से आया,वह अब तक रहस्य बना हुआ है. सोमवार को तेंदुए को वहां काम कर रहे मजदूरों ने सबसे पहले देखा.
जिसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गयी. उक्त स्थल पर सबसे पहले एसडीएम व बीडीओ राजकुमार प्रभाकर पहुंचे. एसडीएम लगातार माइक से लोगों को दूर रहने की अपील कर रहे थे.
तीन दिन पूर्व आने की संभावना :
वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि तेंदुआ पिछले दो व तीन दिन से यहां छिपा हुआ है. विभाग गली में तेंदुए के मल को देख कर इस नतीजे पर पहुंचा है. गुलाबबाग में तेंदुआ घुसने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. दिन भर गुलाबबाग सहित आस पास के लोगों की भीड़ लग गयी. जिससे एनएच 31 में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मौके पर मौजूद पुलिस बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स दिन भर भीड़ को नियंत्रित करने में पसीना बहाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement