मंच पर बैठे अतिथि.
Advertisement
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा प्रयासरत : एसपी
मंच पर बैठे अतिथि. राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हमारी चुनौतियां विषय पर हुई परिचर्चा प्रमंडलीय पत्रकार संघ की ओर से टाउन हॉल में हुआ समारोह पूर्णिया : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव प्रयासरत है. इसके अलावा पत्रकारों की व्यक्तिगत समस्या में भी वे हमेशा साथ खड़े हैं. उक्त बातें एसपी निशांत कुमार तिवारी […]
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हमारी चुनौतियां विषय पर हुई परिचर्चा
प्रमंडलीय पत्रकार संघ की ओर से टाउन हॉल में हुआ समारोह
पूर्णिया : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव प्रयासरत है. इसके अलावा पत्रकारों की व्यक्तिगत समस्या में भी वे हमेशा साथ खड़े हैं. उक्त बातें एसपी निशांत कुमार तिवारी ने कही. वे बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रमंडलीय पत्रकार संघ द्वारा आयोजित परिचर्चा ‘ हमारी चुनौतियां ‘ विषय पर बोल रहे थे.
श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों के बीच बेहतर संबंध स्थापित होना चाहिए. यह समाज के भी हित में होगा. उन्होंने कहा कि दोनों की कार्यशैली में समानता है. लेकिन पुलिस अथवा पत्रकारिता के नाम पर भयादोहन भी नहीं होना चाहिए. उन्होंने स्थानीय पत्रकारों के बीच व्याप्त गुटबाजी पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इसका निदान संघ के स्तर पर होना चाहिए,
ताकि पत्रकारों के बीच एकता बनी रहे. एसपी श्री तिवारी ने कहा कि नई पीढ़ी के पत्रकारों को सदैव गरिमापूर्ण भाषा एवं शब्दों के चयन पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके लिए वयोवृद्ध पत्रकारों से आशीष लेनी चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाठक ने कहा कि हमारी चुनौतियां पहले भी थी,
आज भी है और आगे भी रहेगी. वही वरिष्ठ पत्रकार बीके ठाकुर ने पूर्णिया में प्रेस क्लब की शाखा स्थापित करने एवं बिहार सरकार से जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट के तहत पत्रकारों को सम्मान के साथ सुरक्षा देने की मांग की. पूर्णिया रेडिया स्टेशन के केंद्र निदेशक डा प्रभात नारायण झा ने कहा कि अपुष्ट समाचारों को अपनी चुनौती मान कर खंडित किया जाना चाहिए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी खबरें सबसे बड़ी चुनौती है और चुनौतियों से डर कर पत्रकारिता नहीं की जा सकती. पत्रकारों को सदर विधायक विजय खेमका, बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक, माले के कोसी एवं सीमांचल प्रभारी पंकज कुमार सिंह, एमएन सिन्हा, कमल आनंद, अखिलेश चंद्रा ने भी संबोधित किया.
इससे पूर्व प्रमंडलीय पत्रकार संघ द्वारा एसपी निशांत कुमार तिवारी सहित वरिष्ठ पत्रकार एमएन सिन्हा, कमल आनंद, बीके ठाकुर, अखिलेश चंद्रा को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गंगा चौधरी ने की और मंच संचालन राजेश शर्मा एवं भोला ठाकुर ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement