पूर्णिया : अदिति की मौत के अनुसंधान में जुटी पुलिस को घटना के 12 वें दिन भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. फिलहाल अनुसंधान का दायरा माउंट जियोन स्कूल के बच्चों व स्कूल, शिक्षक तथा कर्मियों से पूछताछ की ओर बढ़ रहा है. इसी क्रम में बुधवार को भी सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, प्रशिक्षु डीएसपी निशित प्रिया एवं केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह की उपस्थिति में करीब 10 बच्चों से पूछताछ कर बयान दर्ज किये गये.
एसडीपीओ ने बताया कि अधिकांश बच्चों ने अदिति की घटना को याद करते हुए बताया कि लंच खाने बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी. बच्चों ने बताया कि अदिति लंच करने के बाद अचानक नल की ओर दौड़ी और मूर्छित होकर गिर पड़ी. बच्चों से पूछताछ के बाद स्कूल के शिक्षकों व कर्मियों से भी घटना से जुड़े बिंदुओं पर जानकारी इकट्ठा की गयी. सनद रहे कि स्कूल में बच्चों व स्कूल के शिक्षक व अन्य से पूछताछ के बयान की वीडियोग्राफी की जा रही है.