21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष बाद भी शौचालय नर्मिाण अधूरा

दो वर्ष बाद भी शौचालय निर्माण अधूरा बायसी : प्रखंड अंतर्गत सुगवा महानंदपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भिखनपुर में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से दो वर्ष पूर्व आरंभ कराया गया शौचालय निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं कराया जा सका है. विभाग की ओर से चर्ष 2013 में विद्यालय में दो शौचालय […]

दो वर्ष बाद भी शौचालय निर्माण अधूरा

बायसी : प्रखंड अंतर्गत सुगवा महानंदपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भिखनपुर में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से दो वर्ष पूर्व आरंभ कराया गया शौचालय निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं कराया जा सका है. विभाग की ओर से चर्ष 2013 में विद्यालय में दो शौचालय तथा दो मूत्रालय का निर्माण आरंभ किया गया था.

लेकिन इसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. इसके अलावा निर्माण कार्य में गुणवत्ता से खिलवाड़ की बात भी सामने आ रही है. ग्रामीणों के अनुसार निर्माण के दौरान दो नंबर की ईंट व घटिया बालू-सीमेंट का प्रयोग किया गया. प्रधानाध्यापक मो शरीफ ने बताया कि अभी तक शौचालय अथवा मूत्रालय की चाभी भी विद्यालय को सुपुर्द नहीं की गयी है, ना ही कागजी औपचारिकता पूरी की गयी है.

यही कारण है कि शौचालय का प्रयोग भी संभव नहीं हो पा रहा है और कर्मी सहित छात्र-छात्रा खुले में शौच करने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि विद्यालय के पास महज 16 डिसमिल जमीन उपलब्ध है. लिहाजा समस्या और भी अधिक गंभीर हो जाती है. शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने शौचालय निर्माण शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें