25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे पूर्णिया के 60 प्रतिभागी

प्रतिभागी टीम को रवाना

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर कर किया प्रतिभागी टीम को रवाना पूर्णिया. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव /विज्ञान मेला 2024 में चयनित कलाकारों को भाग लेने के लिए समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.मौके पर उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री (भाप्रसे) , निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी नीरज नारायण पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उरांव एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. ज्ञात हो कि पूर्णिया में 24. नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 के विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान पर चयनित कलाकारों/ विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 के आयोजन में भाग लेने हेतु रवाना किया गया है. राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आयोजित किया जाएगा. इस उत्सव का आयोजन 30 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक निर्धारित है. राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सभी जिलों से जिला स्तर पर युवा उत्सव से विभिन्न विधाओं में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों एवं दलों की भागीदारी करायी जाएगी. पूर्णिया जिले से विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त चयनित प्रतिभागियों की कुल संख्या 60 है. इसमें पुरुष कलाकारों की संख्या-31और महिला कलाकारों की संख्या-29 शामिल है. फोटो- 29 पूर्णिया 18- हरी झंडी दिखाकर कर प्रतिभागी टीम को रवाना करते डीएम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें