पूर्णिया. छठ महापर्व को लेकर एनएफ रेलवे काफी मेहरबान है. पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देख कटिहार रेल मंडल से न केवल ट्रेनों कीसंख्या बढ़ायी गई है बल्कि यात्री सुविधाएं भी बढ़ा दी गईं हैं. कटिहार रेल मंडल के डीआरएम किरेन्द्र नरह ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर कटिहार मंडल से 18 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरूकिया गया है. इसमें मुंबई सेंट्रल, अमृतसर, लुधियाना, प्रताप नगर (वीकली), सोनपुर (ट्राई-वीकली) ट्रेनें शामिल हैं. ये सभी 31 दिसंबर तक चलेंगी. इसी तरह कटिहार से जोगबनी के लिए एक जोड़ी ट्रेन दी गई है. कटिहार से लोकल ट्रेनें जो मधेपुरा, मनिहारी, जोगबनी (डेली), जोगबनी से आगरा कैंट, आनंदविहार (वीकली), किशनगंज से अमृतसर के लिए, न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर, कोलकाता, गोमती नगर, पटना, नरकटियागंज के लिए वीकली चलायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कटिहार डिवीजन में 14 जोड़ी ट्रेन थ्रू चलती है. डीआरएम बीते शनिवार की देर शाम पूर्णिया जंक्शन पर मीडिया से मुखातिब थे. डीआरएम ने बताया कि यात्रियों की बढ़तीसंख्या को देखते हुए स्टेशन परिसर में पंडाल लगा कर कई सुविधाएं बहाल की गई हैं. उन्होंने बताया कि पूर्णिया जंक्शन पर तीन दिनो के अंदर 4 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी जिससे यात्री स्वयं टिकट कटवा सकेंगे. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं. स्टेशन पर भीड़ की 24 गुणा 7 मॉनिटरिंग और यात्रियों के साथ-साथ भीड़ मैनेजमेंट में तैनात स्टाफ की मदद और सपोर्ट के लिए वॉर रूम बनाया गया है. यात्रियों की मदद करने और स्टेशनों और ऑनबोर्ड यात्रियों की सुविधाओं को बनाये रखने के लिए व्यस्त स्टेशनों पर अतिरिक्त सुपरवाइजर और स्टाफ तैनात किये गये हैं. उन्होंने यात्रियों से टिकट आरक्षित करवाकर चलने की अपील की है. इस मौके पर एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम अनुप कुमार सिंह, अजितेश दास, पूर्णिया स्टेशन के अधिकारी मुन्ना कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

