17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 155 मरीजों का हुआ उपचार

पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के शीशाबाड़ी पंचायत व वार्ड 35 में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह जांच व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया

पूर्णिया. बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट, सहयोग नर्सिंग होम व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के शीशाबाड़ी पंचायत व वार्ड 35 में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह जांच व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस शिविर में मरीजों को मुफ्त दवा व नि:शुल्क पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा प्रदान की गई, जिसका 155 लोगों ने लाभ उठाया विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही. इसमें डॉ. संजीव कुमार एवं डॉ. अनुराधा सिन्हा ने चिकित्सीय परामर्श के अलावा मरीजों को मुफ़्त दवा भी दिये. इस शिविर में रोगियों के पैथलॉजिकल जांच भी किये गये. मौके पर डॉ संजीव कुमार ने बदलते मौसम में सभी को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा इस मौसम में सर्दी जुखाम ज्यादा होती है इससे बचने के लिए तुलसी के पत्ते का सेवन करना चाहिए. उन्होंने सभी को प्रतिदिन पांच छह पत्ता तुलसी का चबा कर खाने और अपने आंगन में एक औषधीय वाटिका बनने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि शिविर में मौसमी बीमारियों, पायल्स, हृदय रोगी, डायबिटीज, आदि के मरीजों की संख्या ज्यादा थी. डॉ अनुराधा सिन्हा ने बताया कि सभी मरीजों को जांच कर उन्हें मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गई है. इस शिविर में पुरुष व महिला मरीजों के साथ ही बच्चे व बूढ़े भी पहुंचे थे. पूर्व से घोषित इस कार्यक्रम में आए मरीजों को उचित चिकित्सकीय सलाह, साथ ही दवाओं के विधिवत सेवन की जानकारी दी गई. शिविर के उपरांत जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं, ताकि उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel