14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल जेल में लगाये जायेंगे अतिरिक्त 13 सीसीटीवी कैमरे

पूर्णिया : हाजीपुर मंडल कारागाह में एक कैदी को गोली मारकर हुई हत्या के बाद पूर्णिया सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शनिवार को जेल के सभी पुरुष वार्डों की तलाशी ली गयी. एक-एक बंदी की व्यक्तिगत तौर पर तलाशी ली गयी. जेल उपाधीक्षक मृत्युंजय कुमार के अनुसार, तलाशी में किसी प्रकार का […]

पूर्णिया : हाजीपुर मंडल कारागाह में एक कैदी को गोली मारकर हुई हत्या के बाद पूर्णिया सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शनिवार को जेल के सभी पुरुष वार्डों की तलाशी ली गयी. एक-एक बंदी की व्यक्तिगत तौर पर तलाशी ली गयी. जेल उपाधीक्षक मृत्युंजय कुमार के अनुसार, तलाशी में किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.

जेल में बंद कैदियों से मिलने वाले परिजनों को तलाशी के बाद ही उन्हें मिलने की अनुमति दी गयी. इतना ही नहीं जेल के अंदर भेजे जाने वाले खाने के सामानों की भी बारीकी से जांच की गयी. जेल उपाधीक्षक ने बताया कि हाजीपुर जेल की घटना के बाद सभी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जेल के अंदर व बाहर समेत कुल 17 सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन जेल अधीक्षक के कार्यालय की मरम्मत की वजह से अभी सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि दो से तीन दिनों में सीसीटीवी कैमरा काम करने लगेगा. उन्होंने बताया कि जेल में 13 सीसीटीवी कैमरा अतिरिक्त लगाया जायेगा. इसके लिए वरीय अधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है.
जेल की सुरक्षा में तैनात है 185 सुरक्षाकर्मी: सेंट्रल जेल की सुरक्षा में कुल 185 सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. इनमें महिला पुलिस बल भी शामिल है. वर्तमान में जेल में चार वार्च टावर है. इसके अलावा 8 निर्माणाधीन है. प्रत्येक वार्च टावर पर चार संतरी की डयूटी बारी-बारी से लगायी जाती है.
जेल उपाधीक्षक के अनुसार जेल के अंदर सजा काट रहे एक भी दुर्दांत कैदी नहीं हैं. जेल की सुरक्षा के मद्देनजर यहां से आठ माह पूर्व चर्चित अपराधी बूचन यादव को भागलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. जेल में वर्तमान में 1606 कैदी है इनमें 41 महिला कैदी शामिल है. वर्तमान में एक भी कैदी सीसीए के तहत जेल में नहीं है. हत्या के 528 व लूट एवं डकैटी के 16 कैदी सजा काट रहे है.
जबकि हत्या के 154 एवं लूट व डकैती के 52 वंदी विचारधीन है. जेल में दो दर्जन से अधिक सेल है. कभी- कभी कुछ कैदियों द्वारा परेशानी खड़ी करने पर उन्हें सेल में कैदियों डाल दिया जाता है. कैदियों की समस्याओं से निबटने के लिए प्रत्येक माह जेल में कैदी दरबार लगाया जाता है. जहां कैदियों के समस्याओं का हल किया जाता है. पूर्णिया सेंट्रल जेल में दो संसीमन कैदी वार्ड हैं जहां विदेशी कैदियों को रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें