पूर्णिया : पाकिस्तान में एक गुरुद्वारा पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को स्थानीय आर एन साव चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया.
Advertisement
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाक प्रधानमंत्री का पुतला जलाया
पूर्णिया : पाकिस्तान में एक गुरुद्वारा पर हुए हमले के विरोध में शनिवार को स्थानीय आर एन साव चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में सिख समुदाय के पवित्र […]
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में सिख समुदाय के पवित्र स्थल पर उपद्रवी भीड़ द्वारा कथित पथराव निंदनीय है. सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि यह हमला इस बात के प्रमाण है कि वहां अल्पसंख्यकों के साथ बहुत ही बुरा बरताव हो रहा है जबकि भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की है.
देश में नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध के नाम पर किया जा रहा उपद्रव पूरी तरह बेमानी और आधारहीन है. पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने कहा कि उन सभी लोगों की आंख खुल जानी चाहिए जो पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न से इंकार कर रहे हैं और नागरिकता संशोधन कानून की जरूरत से मुंह मोड़ रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक एवं अनंत भारती ने कहा कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हमला एक बेहद शर्मनाक घटना है. पाकिस्तान सख्त कदम उठाए और मुजरिमों को कड़ी से कड़ी सजा दे. मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश ने कहा कि ननकाना साहिब करोड़ो लोगों के आस्था का केंद्र है.
इस अवसर पर रामप्रसाद साह, राजीव श्रीवास्तव, संजय मोहन प्रभाकर, रीना मलिक, प्रवक्ता अनन्त भारती, पिन्टू पांडे, अंगद मंडल, मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश, अरुण रॉय पुलक, पूर्णियां गुरुद्वारा के मुख्य ग्रन्थी लक्ष्मण सिंह बेदी तथा पंजाबी समाज के जीवछ सिंह, कर्नल सिंह, राजीव राय, सुनील भँशाली, परितोष भारती, राजेश रंजन, संगीता वर्मन, वार्ड पार्षद सरिता रॉय, अर्चना साह, सुजित सिन्हा, चन्दन पासवान, राजेश चौरसिया, विजय मांझी, मंगल सिंह, प्रकाश दास, ललन सिंह, मिथलेश पोद्दार, पन्नालाल साह, अमित चौरसिया, सत्यम श्रीवास्तव, अमृत चौरसिया, विनय सिन्हा, अजित सिन्हा, कुणाल झा, आदित्य कर्ण, प्रमोद पंसारी, अभिजीत तिवारी, अभ्यम लाल इत्यादि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement