पूर्णिया : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर को आहूत बिहार बंद की सफलता के लिए राजद ने पूरी ताकत झोंक दी है. बंद की सफलता को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्धीकी सीमांचल के दौरे पर हैं.
Advertisement
अंतिम सांस तक की जायेगी सीएए का खिलाफत: सिद्दीकी
पूर्णिया : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ 21 दिसंबर को आहूत बिहार बंद की सफलता के लिए राजद ने पूरी ताकत झोंक दी है. बंद की सफलता को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्धीकी सीमांचल के दौरे पर हैं. बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में […]
बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह बिहार बंद ऐतिहासिक होगा. बिहार बंद में राजद के सहयोगी दल भी शामिल होंगे. श्री सिद्दीकी ने कहा कि बिहार बंद को सफल बनाने के लिए 19 व 20 दिसंबर को जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके तहत गुरुवार को जगह-जगह नुक्कड़ सभायें की जायेगी. शुक्रवार को जिला मुख्यालय में विशाल मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
पूर्व वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही हैं. उन्होंने संविधान और न्याय के सिद्धांत में विश्वास रखने वाले सभी राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों से बंद में भाग लेने की अपील की. उन्होंने सीएए को काला कानून की संज्ञा देते हुए कहा कि इस कानून को कभी भी स्वीकार नहीं किया जायेगा.
उन्होंने वर्ष 1974 में जेपी आंदोलन की भी चर्चा की. सरकार जब घमंड में हो जाती है तो इस तरह का सत्याग्रह करना पड़ता है. आज हमारे संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है जो कभी भी स्वीकार नहीं किया जायेगा. संविधान से अलग कानून नहीं बन सकता है. जो पार्टी संविधान की शपथ खाते हैं वही पार्टी किसी खास जाति को टारगेट बना कर डिमोरलाइज कर रही है.
यह देश हिन्दू, मुस्लिम, सिख-इसाई की है. केंद्र सरकार का नागरिकता बिल तो एक बहाना है. सरकार की कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना है. श्री सिद्दीकी ने कहा कि नागरिकता बिल के कारण आज देश में हिंसा फैली हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक सांस रहेगी तब तक सरकार की मंशा पूरी होने नहीं देंगे. हम कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं. हम सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख- ईसाई एक हैं और एक रहेंगे.
इस मौके पर राजद विधायक हाजी अब्दुस सुबहान, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, पूर्व सांसद सरफराज आलम, जिप उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अभय सिन्हा उर्फ बंटी, रइसुल आलम, सोना पासवान, महिला जिलाध्यक्ष सुशीला भारती, शंकर ब्रहमचारी आदि नेता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement